Posts

बीकानेर- रालोपा जिलाध्यक्ष घिंटाला ने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई

Image
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बीकानेर जिला अध्यक्ष दानाराम घिंटाला ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की बैठक ली उन्होंने नए कृषि कानून के खिलाफ 26 दिसंबर को दिल्ली कूच करने को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ योजना बनाई। उन्होंने बताया कि जब तक तीनों नये कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते व स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट लागू नहीं होती, एमएसपी को कानून के दायरे में नहीं लिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा 19 दिसंबर को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो वे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ आपात बैठक बुलाई जिसमें 26 तारीख को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया गया।

शेखासर: पिछले एक महिने से पानी की आपूर्ति नही

Image
#पानी की किल्लत, आमजन व पशु परेशान | शेखासर गांव में लगभग महीने भर से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है जिसके कारण लोगों को व पशुओं को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है रोड़ा से शेखासर गांव के बीच पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन व कर्मचारियों द्वारा समय पर जलापूर्ति नहीं करने के कारण पानी की भयंकर समस्या बनी हुई है रालोपा नेता श्यामसुंदर शेखासर ने बताया कि अवैध कनेक्शनों को लेकर प्रशासन को कई बार अवगत करा दिया गया है इसके बावजूद भी कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई यदि समय पर समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ी जाएगी

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की चुनावी रणनीति पर हुई मीटिंग:-नोखा

Image
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की चुनावी रणनीति पर हुई मीटिंग आगामी पंचायतीराज चुनाव के मध्यनजर सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों के चयन हेतु नोखा में रालोपा की मीटिंग हुई। जिसमें रालोपा प्रदेश मंत्री विजयपाल बेनीवाल, रालोपा प्रदेश मंत्री  Dr सुरेश बिश्नोई जी एवं रालोपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विवेक माचरा अमरसर, बीकानेर जिलाध्यक्ष दानाराम घिन्टाला पधारे। जिसमे पधाकारियो ने बताया कि पार्टी प्रत्येक वार्ड से उम्मीदवार उतारेगी व मजबूती से चुनाव लड़ेगी। जिसमे तुलसीराम डूडी,दिनेश सारण,श्याम सुन्दर शेखासर, रामनिवास जी बाना,राज चौधरी,धर्मा सारण, भागीरथ, गणेश चरकङा, रामेश्वर मरासिया,मांगीलाल,अशोक बिश्नोई,बजरंग, हुक्म, राजकुमार सहित अनेक रालोपा कार्यकर्ता मौजूद रहे

विजयपाल बेनिवाल का नोखा पधारने पर रालोपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

Image
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री विजयपाल जी बेनीवाल के आगमन पर तुलसीराम जी डूडी के नेतृत्व में शहीद जगदीश बिश्नोई स्मारक पर स्वागत कार्यक्रम रखा गया विजयपाल बेनिवाल रामसर बीकानेर से नवनिर्वाचित सरपंच है, पहली बार नोखा पधारने पर उनका स्वााागत  कार्यक्रम रखा गया।  श्यामसुंदर शेखासर ,राज चौधरी,गणेश चरकङा,जुगल राजस्थानी, गणेश केड़ली ,हनी गर्ग, राकेश जाणी अणखीसर एवं अन्य सभी रालोपा कार्यकर्ता मौजूद थे। बेनिवाल बीकानेर जिले से युवा किसान नेता है।किसान,गरीब,शोषित वर्ग के साथ हमेशा खङे रहते है विजयपाल सरपंच बनने के बाद पहली बार नागौर सांसद व रालोपा सुप्रिमों हनुमान जी बैनिवाल से मिलने गये।