विजयपाल बेनिवाल का नोखा पधारने पर रालोपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री विजयपाल जी बेनीवाल के आगमन पर तुलसीराम जी डूडी के नेतृत्व में शहीद जगदीश बिश्नोई स्मारक पर स्वागत कार्यक्रम रखा गया विजयपाल बेनिवाल रामसर बीकानेर से नवनिर्वाचित सरपंच है, पहली बार नोखा पधारने पर उनका स्वााागत कार्यक्रम रखा गया। श्यामसुंदर शेखासर ,राज चौधरी,गणेश चरकङा,जुगल राजस्थानी, गणेश केड़ली ,हनी गर्ग, राकेश जाणी अणखीसर एवं अन्य सभी रालोपा कार्यकर्ता मौजूद थे। बेनिवाल बीकानेर जिले से युवा किसान नेता है।किसान,गरीब,शोषित वर्ग के साथ हमेशा खङे रहते है विजयपाल सरपंच बनने के बाद पहली बार नागौर सांसद व रालोपा सुप्रिमों हनुमान जी बैनिवाल से मिलने गये।
Comments
Post a Comment